पौधरोपण और सफाई कर मनाया फार्मासिस्ट दिवस

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: फार्मासिस्ट दिवस पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की ओर से रोशन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:29 PM (IST)
पौधरोपण और सफाई कर मनाया फार्मासिस्ट दिवस
पौधरोपण और सफाई कर मनाया फार्मासिस्ट दिवस

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: फार्मासिस्ट दिवस पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की ओर से रोशनाबाद मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय परिसर में पौधरोपण और सफाई कर फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर और आस पास सफाई कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष पीए पंवार और जिला मंत्री एसपी चमोली ने कहा कि पौधे लगाने से ही पर्यावरण में शुद्ध हवा और पानी मिलेगा। आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिए। फार्मेसिस्ट औषधि का विशेषज्ञ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट पढ़ाई कर इस विधा में पारंगत होता है। किस मर्ज में कौन सी दवा प्रयोग होगी इसकी जानकारी फार्मासिस्ट को भी रहती है। इसलिए सरकारी औषधि भंडारों के अलावा निजी मेडिकल स्टोर्स पर भी फार्मासिस्ट को ही ड्रग लाइसेंस जारी होता है। इस दौरान बीएस चंदेल को सर्वश्रेष्ठ फार्मेसिस्ट का सम्मान दिया गया। तय हुआ कि हर साल अब इस तरह का सम्मान सर्वश्रेष्ठ फार्मासिस्ट को दिया जाएगा। संचालन मंत्री एसपी चमोली ने किया। कार्यक्रम में टीएस बंगारी, ब्रजेश कुमार, विपिन कुमार, जिला कारागार चिकित्सालय के फार्मासिस्ट राकेश गैरोला, खुशपाल, प्रदीप नौटियाल, चंद्रमोहन, केपी ¨सह रावत, एसएस कलूड़ा, जमशेद अली, ¨पकी असवाल, शालिनी तिवारी, रुचि राणा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी