लोगों के गले नहीं उतर रही प्रशासन की सूची

जागरण संवाददाता रुड़की प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि जिले में अनाज की कोई कमी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:18 AM (IST)
लोगों के गले नहीं उतर रही प्रशासन की सूची
लोगों के गले नहीं उतर रही प्रशासन की सूची

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि जिले में अनाज की कोई कमी नहीं है। खाद्य आपूर्ति विभाग गोदाम में दो लाख क्विटल गेहूं होने की बात कह रहा है। इसी बीच प्रशासन की ओर से भी रेट लिस्ट जारी की गई है। इससे अधिकांश लोग असहमति जताते नजर आ रहे हैं। लोगों की मानें तो दुकानदार 45 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी बेच रहे, जो कि सामान्य दर से 10 रुपये अधिक हैं। जिले की चीनी मिलों में पर्याप्त चीनी का स्टॉक पड़ा हुआ है। इसे लोग 3000 रुपये प्रति क्विटल के दाम पर भी खरीदने को तैयार नहीं। ऐसे में अगर चीनी कम दाम पर बेची जाएगी तो चीनी मिलों को भारी नुकसान भरना पड़ सकता है। वहीं आटे को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। आटे का दाम भी 32 रुपये प्रति किलो रखा गया है जबकि इससे पहले आटा 28 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा था।

chat bot
आपका साथी