पीएम आवास योजना के धीमी गति पर नाराजगी

संवाद सूत्र, लक्सर: नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की धीमी रफ्तार से लोगों को योज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:43 PM (IST)
पीएम आवास योजना के धीमी गति पर नाराजगी
पीएम आवास योजना के धीमी गति पर नाराजगी

संवाद सूत्र, लक्सर: नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की धीमी रफ्तार से लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना के तहत दो वर्ष पूर्व आवेदन करने वाले लोगों को भी अभी तक योजना के तहत अनुदान उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। आवेदक इसके लिए नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं। जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की गयी है। योजना के तहत वर्ष 2022 तक देश में सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन योजना के क्रियान्वयन की धीमी रफ्तार के चलते नगर में योजना गति नहीं पकड़ पा रही है।

नगर में योजना के तहत दो हजार से अधिक लोगों की ओर से आवेदन किया है। इनमें कई लोगों की ओर से दो से ढाई वर्ष पूर्व आवेदन किया गया था। शासन की ओर से पूर्व में आवेदन करने वाले चार सौ से अधिक आवेदकों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिए पालिका प्रशासन को बजट भी जारी किया जा चुका है, बावजूद इसके अभी तक आवेदकों को योजना के तहत अनुदान राशि जारी नहीं हो सकी है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक लगभग सौ आवेदकों को ही योजना के तहत पहली किश्त की धनराशि जारी की गयी है। एक दो वर्ष पूर्व आवेदन करने वाले लोग अभी भी प्रथम किश्त के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। नगर निवासी संजीव, राकेश, राजेश आदि के अनुसार आवेदन करने तथा चयन होने के बावजूद उन्हें प्रथम किश्त की धनराशि नहीं मिल पा रही है। वहीं नगर पालिका के ईओे गौहर हयात का कहना है कि पहली सूची में शामिल लोगों को प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है। दूसरी सूची भी तैयार कर ली गयी है। एक दो दिनों के भीतर दूसरी सूची में शामिल आवेदकों को भी प्रथम किश्त जारी कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी