उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी

कलियर में उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:12 AM (IST)
उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी
उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी

संवाद सूत्र, कलियर: कलियर में उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। आए दिन इसकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

कलियर नगर पंचायत में में पेयजल की स्थिति बेहद खराब है। नगर पंचायत की आबादी 50 हजार से ऊपर है बावजूद इसके जल संस्थान की ओर से यहां पर 200 केएल टैंक के भरोसे ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। आबादी अधिक होने से लोग परेशान हैं। उनको पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा लो प्रेशर की भी समस्या बनी रहती है। उपभोक्ता याकूब, अय्यूब, सुहैल, सादाब, मंसूर, आदि ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर जन प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया। जल संस्थान अवर अभियंता विशाल यादव ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी