पेटिंग में सुजीत और निबंध में मेहरगेज प्रथम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:48 PM (IST)
पेटिंग में सुजीत और निबंध में मेहरगेज प्रथम
पेटिंग में सुजीत और निबंध में मेहरगेज प्रथम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : 2018-19 को पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पर्यटन विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को बहादराबाद विकास खंड के छात्र-छात्राओं की टूरिज्म एंड द डिजिटल ट्रांसफार्मेशन विषय पर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता कराई गई। इसमें पेंटिंग में राजकीय इंटर कॉलेज भेल के सुजीत कुमार यादव प्रथम और निबंध में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली ज्वालापुर की कुमारी मेहरगेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आनंदमयी सेवा सदन म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने निगरानी की। बहादराबाद विकास खंड के 14 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें राइंका भेल के सुजीत कुमार यादव प्रथम, आनंदमयी ममता कुमारी द्वितीय और राइंका संघीपुर के कुमारी कोसीन को तृतीय स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की कुमारी मेहरगेज, दूसरा स्थान आनंदमयी सेवा सदन म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज की छात्रा मीना और तीसरा स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गैंडीखाता की कुमारी मानसी रावत को मिला। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी, जिला कला समन्वयक मनोज धीमान, शिक्षक शिव कुमार पाल, डॉ. सुदिप्ता चौहान, अनुराधा चौधरी, डॉ.शकुन ¨सह, वीरेंद्र कुमार, अंजना अरोड़ा , स्नेहलता अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी