महाकाल मंदिर से दूर आश्रम के लिए जगह देने का विरोध

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने उज्‍जैन कुंभ में महाकाल मंदिर से 10 किलोमीटर दूर आश्रम के लिए जगह देने का विरोध किया। उन्‍होंने कहा कि वे इसका बहिष्‍कार करेंगे।

By sunil negiEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 03:50 PM (IST)
महाकाल मंदिर से दूर आश्रम के लिए जगह देने का विरोध

हरिद्वार। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने उज्जैन कुंभ में महाकाल मंदिर से 10 किलोमीटर दूर आश्रम के लिए जगह देने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे इसका बहिष्कार करेंगे।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बदरीनाथ के दर्शन को गए हुए थे। मंगलवार शाम वे बदरीनाथ से कनखल स्थित शंकराचार्य मठ (शंकराचार्य निवास) पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बताचीत में उज्जैन कुंभ में महाकाल मंदिर से दस किलोमीटर दूर आश्रम के लिए जगह देने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वे इसका बहिष्कार करेंगे।

इस दौरान उन्होंने दोहराया कि केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग हिंदू नहीं हैं। हिंदू मंदिर में उन्हें पूजा के अधिकार नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है।
पढ़ें-शंकराचार्य ने थपथपाई प्रदेश सरकार की पीठ

chat bot
आपका साथी