हरिद्वार में करंट लगने से एक युवक की हुई मौत

हरिद्वार में जन्मदिन समारोह के पंडाल के खंभे में करंट फैलने से समारोह में कांगड़ी निवासी एक युवक की मौत हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 03:08 PM (IST)
हरिद्वार में करंट लगने से एक युवक की हुई मौत
हरिद्वार में करंट लगने से एक युवक की हुई मौत

हरिद्वार, जेएनएन। जन्मदिन समारोह के पंडाल के खंभे में करंट फैलने से समारोह में कांगड़ी निवासी युवक को करंट लग गया। परिजन गंभीर अवस्था मे युवक को इलाज के लिए हरिद्वार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार,  गाजीवाली निवासी रतिराम के घर उनके पोते का जन्मदिन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा था। तभी कुछ ही देर में समारोह में खलल पड़ गया। समारोह में शिरकत करने आया युवक सौरभ (21) पुत्र हेमंत खाना खाकर पंडाल के लिए लगाए गए खंबे में पास खड़ा हो गया, तभी जैसे ही उसने खंभे को हाथ लगाया, वह बुरी तरह करंट से झुलस गया। आसपास खड़े मेहमान कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक बुरी तरह करंट की चपेट में आ गया था।

यह भी पढ़ें: फ्रिज में करंट आने से एक युवक की हुई मौत Dehradun News

https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-one-youth-die-due-to-current-at-dehradun-19433933.html

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत पांच की मौत

https://www.jagran.com/uttarakhand/chamoli-five-died-in-road-accident-at-chamoli-19688684.html

टेंट मालिक ने जब बिजली काटी, तब जाकर करंट ने युवक को छोड़ा। परिजन युवक को गंभीर हालत में कनखल स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृश्ट्या टेंट वालो की लापरवाही को हादसे की वजह बताई जा रही है। परिजनों ने अभी पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी