गोष्ठी में मानसिक रोग पर की चर्चा

हरिद्वार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद में आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 08:28 PM (IST)
गोष्ठी में मानसिक रोग पर की चर्चा
गोष्ठी में मानसिक रोग पर की चर्चा

हरिद्वार: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद में आयोजित गोष्ठी में सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने कहा कि बेहतर देखभाल और इलाज से मानसिक रोग ठीक हो सकता है। इसके लिए सभी को जागरूक होना चाहिए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा मानसिक रोगियों को संबल की जरूरत है। जिससे वह निराशा में आकर कोई आत्मघाती कदम न उठाएं। राजकीय मेला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने मानसिक रोग के लक्षण, इलाज और निदान के बारे में बताया। कहा कि मानसिक रोगियों की काउंसिलिग मेला अस्पताल में की जा रही है। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने मानसिक रोगियों के जिदगी पर आधारित नाटक का मंचन कर उनके कष्टों को सबके सामने दिखाया। (जासं)

chat bot
आपका साथी