ऑनलाइन नहीं राशन कार्ड, कैसे लें स्वास्थ्य लाभ

बसंत कुमार, हरिद्वार : राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में अटल आयुष्मान नाम जोड़कर प्रद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 03:00 AM (IST)
ऑनलाइन नहीं राशन कार्ड, कैसे लें स्वास्थ्य लाभ
ऑनलाइन नहीं राशन कार्ड, कैसे लें स्वास्थ्य लाभ

संवाद सहयोगी, हरिद्वार : राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में अटल आयुष्मान नाम जोड़कर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क उपचार कराने की सुविधा तो दे दी। लेकिन राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने से लोगों को योजना का लाभ लेने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं आपूर्ति विभाग का कहना है कि सीएससी सेटर चार साल पुराना डाटा प्रयोग कर रहें हैं। जिससे यह समस्या आ रही है।

केंद्र सरकार ने पिछले साल आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। लेकिन इस योजना में केवल वही लोग शामिल किए गए थे, जो वर्ष 2011-12 के सर्वे में बीपीएल के पात्र पाए गए थे, इसके अलावा अन्य लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत ने योजना को अटल आयुष्मान योजना का नाम देकर राज्य के सभी नागरिकों को पांच लाख रुपये का निश्शुल्क उपचार की योजना का लाभ दिया है। इससे जनपद हरिद्वार के उन एक लाख 55 हजार 394 एपीएल परिवारों समेत बीपीएल श्रेणी में न आने वाले अन्य राशन कार्ड धारकों को भी योजना में शामिल किया गया है। लेकिन राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने से लोगों को अटल आयुष्मान के गोल्डन कार्ड से वंचित रहना पड़ रहा है। जिससे ऐसे लोग रोजाना सीएससी सेटरों और अस्पतालों से बैरंग लौटना पड़ रहा है। अभी केवल बीपीएल के वर्ष 2011-12 के सर्वे और राशन कार्ड ऑनलाइन होने पर ही अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाए जाने का अधिकार दिया गया है। बताया जा रहा है कि मतदाता सूची के आधार पर भी गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे, लेकिन अभी यह विकल्प नहीं आया है, जैसे ही यह विकल्प आ जाएगा तो राशन कार्ड की बाध्यता खत्म हो जाएगी। अनिल अरोड़ा, प्रोजेकट मैनेजर, सीएससी, हरिद्वार

असल में सीएससी को जो डाटा उपलब्ध कराया गया है, वह वर्ष 2014 का है। जिससे सभी राशन कार्ड आनलाइन नहीं दिखाई दे रहे हैं, अगर लेटेस्ट 2018 का डाटा भी सीएससी को दे दिया जाए तो एक भी सदस्य आफलाइन नहीं मिलेगा। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। लेटेस्ट डाटे से सभी राशन कार्ड आनलाइन मिलने से योजना के गोल्डन कार्ड जारी हो जाएंगे।

राहुल शर्मा, उपायुक्त, आपूर्ति विभाग, हरिद्वार

एप डाउनलोड कर बनवा सकते हैं गोल्डन कार्ड

राशन कार्ड के अलावा किसी भी राज्य के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर गोल्डन कार्ड बनवाया जा सकता है। उपायुक्त राहुल शर्मा ने बताया कि राशन कार्ड भले ही आनलाइन न मिल रहे हों, लेकिन सरकार की ओर से एक एप जारी किया गया है, जो मोबाइल में डाउनलोड करके उस पर राज्य के निवास का कोई भी प्रमाण पत्र अपलोड कर दें। इसके बाद एक मैसेज आएगा। मैसेज में आए नंबर के आधार पर किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर गोल्डन कार्ड बनवाया जा सकता है।

----------------------------------------------

बसंत कुमार

chat bot
आपका साथी