गांव में न घुसने देने का फैसला

संवाद सहयोगी, रुड़की: पिछले दिनों फरार हुए युवक-युवती के प्रेम विवाह कर लेने के निर्णय से क्षुब्ध प

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 06:25 PM (IST)
गांव में न घुसने देने का फैसला

संवाद सहयोगी, रुड़की:

पिछले दिनों फरार हुए युवक-युवती के प्रेम विवाह कर लेने के निर्णय से क्षुब्ध परिजनों ने दोनों को गांव में न घुसने देने का निर्णय लिया है। पर पुलिस ने परिजनों के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ पाबंद मुचलके की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग स्थित एक गांव से युवक व युवती फरार हो गये थे। दोनों ने प्रेम विवाह कर इस संबंध में सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दे दी थी। परिजनों को जब युवक व युवती के द्वारा प्रेम विवाह करने की जानकारी मिली तो उन्होंने गांव के अन्य लोगों के साथ निर्णय लिया कि वह दोनों को कभी भी गांव में घुसने नहीं देंगे। परिजन शुक्रवार को अपने द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देने सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसआइ आरके सकलानी को बताया कि उन्होंने युवक व युवती को गांव में न घुसने देने का निर्णय लिया है। अगर युवक उन्होंने गांव में घुसने का प्रयास किया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। इस पर सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआइ आरके सकलानी ने परिजनों से कहा कि बालिग होने पर वह अपने भविष्य के संबंध में खुद निर्णय लेने के अधिकारी हैं। ऐसे में वह उन्हें गांव में घुसने से नहीं रोक सकते। इस पर परिजन कोतवाली से वापस गांव लौट गये। वहीं एसएसआइ आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में दोनों के परिजनों के खिलाफ पाबंद मुचलके की कार्रवाई की जा रही है। किसी को किसी के कहीं आने जाने पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है।

chat bot
आपका साथी