माहीग्रान में बुखार से पीडि़त मिले सौ से अधिक मरीज

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 08:47 PM (IST)
माहीग्रान में बुखार से पीडि़त मिले सौ से अधिक मरीज

जागरण संवाददाता, रुड़की: मोहल्ला माहीग्रान में लोग बुखार से तप रहे हैं। शुक्रवार को अरबन हेल्थ सेंटर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान सौ से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित मिले। 62 बच्चों में से तीन बच्चे कुपोषण का शिकार मिले। इस दौरान लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया।

शुक्रवार को मोहल्ला माहीग्रान में अरबन हेल्थ सेंटर पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जावेद हुसैन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां पर कुल 250 मरीज आए, इसमें से 1 साल से 5 साल तक के कुल 62 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। तीन बच्चे कुपोषण का शिकार मिले। तीन अन्य को चोट आदि लगी हुई थी। इन सभी को सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां पर 100 से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित मिले। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से लोगों को डेंगू की रोकथाम के बारे में बताया गया। साथ ही लोगों को सलाह दी गई कि वह घरों में कूलर, गमले आदि की विशेष साफ-सफाई करें। घरों के आसपास पानी जमा होने न दें। इस बाबत पंपलेट आदि भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अरबन हेल्थ सेंटर इंचार्ज रामकेश गुप्ता, डॉ. शालिनी अग्रवाल, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. उषा रंजन के अलावा स्कूल हेल्थ प्रोग्राम की टीम भी शामिल रही।

chat bot
आपका साथी