घर के जेवरात बेचने पहुंचा किशोर

संवाद सूत्र, लक्सर: एक किशोर परिजनों से छिपकर सोने चांदी के गहने बेचने के लिए सर्राफ की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 07:58 PM (IST)
घर के जेवरात बेचने पहुंचा किशोर
घर के जेवरात बेचने पहुंचा किशोर

संवाद सूत्र, लक्सर: एक किशोर परिजनों से छिपकर सोने चांदी के गहने बेचने के लिए सर्राफ की दुकान पर पहुंच गया। किशोर की हरकत पर संदेह होने पर सर्राफ ने जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने किशोर को गहनों के साथ उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

रविवार सुबह एक किशोर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर में स्थित एक सर्राफ की दुकान पर पहुंचा और सोने चांदी के गहने दिखाते हुए उन्हें बेचने के बात कही। गहनों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी। सर्राफ को संदेह होने पर उसने किशोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता बीमार हैं। उसकी माता ने ही उसे गहने देकर बेचने के लिए भेजा है। शक होने पर सर्राफ ने गहनों का मोल लगाने के बाद किशोर को घर से पैसे लाकर देने की बात कहते हुए कुछ देर दुकान पर ही इंतजार करने को कहा। किशोर को दुकान पर बैठाकर सर्राफ घर जाने के बहाने से निकट ही पुलिस चौकी पहुंचा। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस दुकान में पहुंची और किशोर व गहनों को साथ लेकर चौकी आ गई। पुलिस ने सूचना देकर किशोर के परिजनों को भी चौकी बुला लिया। किशोर की हरकत से सन्न परिजन कोतवाली पहुंचे तो उन्होंने गहनों के बेचे जाने को लेकर अनभिज्ञता जताई। बाद में पुलिस ने किशोर को फटकार लगाते हुए गहने व किशोर को परिजनों के सुपर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी