कच्ची शराब बनाते दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र लक्सर सोलानी नदी क्षेत्र में छापा मारकर पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे दो आरोपित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 08:55 PM (IST)
कच्ची शराब बनाते दो गिरफ्तार
कच्ची शराब बनाते दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, लक्सर : सोलानी नदी क्षेत्र में छापा मारकर पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे दो आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सोलानी नदी क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्ठी चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर गोवर्धनपुर चौकी के एसआइ उपेंद्र पंवार ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। मौके पर दो लोग कच्ची शराब बनाते पकड़े गए, जबकि कुछ लोग फरार हो गए। मौके से 20 लीटर तैयार कच्ची शराब, लाहन व शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण आदि बरामद किए गए। आरोपितों ने अपने नाम संदीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम खेडकी थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश व बघेल पुत्र बलकार निवासी ग्राम हस्तमौली थाना खानपुर बताए। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी