फिरौती न देने पर अपहरण की धमकी

संवाद सूत्र, लक्सर: एक ग्रामीण को फोन पर भतीजे के अपहरण की धमकी देकर दस लाख की फिरौती मांगने का मामल

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 07:34 PM (IST)
फिरौती न देने पर अपहरण की धमकी

संवाद सूत्र, लक्सर: एक ग्रामीण को फोन पर भतीजे के अपहरण की धमकी देकर दस लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस की जांच में जिस मोबाइल से धमकी दी गई वह ग्रामीण के भतीजे का ही बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली के खरंजा कुतुबपुर गांव निवासी एक ग्रामीण का भतीजा भरगूबपुर गांव में रहने वाली उसकी बहन के पास रहता है। वह पास के ही मदरसे में पढ़ता है। गुरुवार को ग्रामीण के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें दस लाख रुपये मांगे गए थे। पैसे ने देने पर उसके भतीजे के अपहरण की धमकी दी गई। इस पर ग्रामीण के होश उड़ गए और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने जब धमकी देने वाले नंबर की जांच की तो पता चला कि उसकी आइडी इंदौर निवासी एक युवक के नाम निकली। इस बीच ग्रामीण के मोबाइल पर दूसरे नंबर से फिरौती के लिए फोन आया। इस नंबर की आइडी मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती की निकली। इस पर पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि जिस नंबर से धमकी दी जा रही है उसकी लोकेशन भरगूबपुर गांव में है। कॉल डिटेल में उक्त मोबाइल ग्रामीण के भतीजे व भांजे द्वारा ही इस्तेमाल होने की बात समाने आई। कोतवाल जयदेव आर्य ने बताया कि दोनों युवकों को कोतवाली में बुलाया गया है। पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी