पायलट बनना चाहती है केंद्रीय विद्यालय की टॉपर साहिबा

केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक की टॉपर छात्रा साहिबा का सपना पायलट बनना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 07:44 PM (IST)
पायलट बनना चाहती है केंद्रीय विद्यालय की टॉपर साहिबा
पायलट बनना चाहती है केंद्रीय विद्यालय की टॉपर साहिबा

संवाद सहयोगी, रुड़की : केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक की टॉपर छात्रा साहिबा का सपना पायलट बनना है। वह पायलट बनकर आसमान में उड़ान भरना चाहती है। साहिबा ने 10वीं में 95.4 प्रतिशत अंक हांसिल किए हैं। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है।

साहिबा ने बताया कि उसकी सफलता में उसके पापा साजिद, मम्मी कौसर और स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं का बहुत योगदान है। इसके अलावा उसके साथ ही कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली बहन साजिया से भी उसे काफी सहयोग मिला है। साजिया ने 90.2 प्रतिशत अंक हांसिल किए हैं। विद्यालय के सेकेंड टॉपर तेजस त्यागी रहे। तेजस ने 93.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य वीके त्यागी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी