Kanwar Yatra 2021: कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड-यूपी के अधिकारियों ने मिलकर बनाई रणनीति

Kanwar Yatra 2021 कांवड़ यात्रियों को रोकने के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने मिलकर रणनीति बनाई है। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में हुई बॉर्डर पुलिस मीटिंग में कांवड़ मेला को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 12:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 07:12 PM (IST)
Kanwar Yatra 2021: कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड-यूपी के अधिकारियों ने मिलकर बनाई रणनीति
कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड-यूपी के अधिकारियों ने मिलकर बनाई रणनीति

संवाद सूत्र, लालढांग। Kanwar Yatra 2021 कांवड़ मेले पर प्रतिबंध को देखते हुए उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले कांवड़ यात्रियों को रोकने के लिए हरिद्वार की पुलिस ने बिजनौर की पुलिस के साथ श्यामपुर में बॉर्डर मीटिंग की। इस मीटिंग में कांवड़ यात्रियों को रोकने की रणनीति बनाने के साथ ही अपराध व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दूसरे के सहयोग पर भी सहमति बनी।

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। कांवड़ यात्री उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश न कर सके, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। शुक्रवार को श्यामपुर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ श्यामपुर विजेंद्र दत्त डोभाल ने उत्तर प्रदेश के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कांवड़ यात्रियों को उत्तराखंड में प्रवेश से रोकने में सहयोग का आग्रह किया। उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिलाया। एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर भी दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों में सहमति बनी है। बैठक में उप जिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झां, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल, एसओ मंडावली हिमांशु चौहान, नायब तहसीलदार हरिद्वार ललित मोहन पोखरियाल, चंडीघाट चौकी इंचार्ज गजेंद्र रावत, लालढांग चौकी इंचार्ज रघुवीर रावत, भागुवाला चौकी इंचार्ज बाबूराम उपस्थित रहे।

------------------------- 

फैक्ट्री कर्मचारी पर हमले के आरोपित गिरफ्तार

फैक्ट्री कर्मचारी पर हमला करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उनके एक साथी की तलाश की जा रही है। ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी रोहित कुमार ने 15 जुलाई को शिकायत देकर बताया था कि वह सिडकुल की कंपनी में ठेकेदार के पास काम करता है। आरोप है कि ठेकेदार के कर्मचारी अमन व फैजान निवासीगण रोशनाबाद ने तनवीर समेत कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर छुट्टी के बाद फैक्ट्री के बाहर उसकी पिटाई की। जिससे रोहित बेहोश हो गया। गश्त कर रही चेतक पुलिस ने उसे सिडकुल के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कराने के बाद रोहित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि आरोपित अमन व फैजान निवासीगण रोशनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2021: उत्तराखंड की सीमाओं पर सख्त होगा पहरा, सादे वेष में हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों की पहचान भी चुनौती

chat bot
आपका साथी