बाढ़ नियंत्रण चौकियों का जेएम ने किया निरीक्षण

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 06:50 PM (IST)
बाढ़ नियंत्रण चौकियों का जेएम ने किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बुधवार की सुबह को बुग्गावाला क्षेत्र की बाढ़ नियंत्रण चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन भदौरिया ने पहले तो रुड़की से लेकर मंडावर तक कांवड़ यात्रा की व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर कस्बा व लिकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे जलभराव के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जेएम ने बुग्गावाला क्षेत्र में पहुंचकर तेलपुरा व बुग्गावाला बाढ़ नियंत्रण चौकियां का निरीक्षण कर कर्मचारियों को नदियों से होने वाले नुकसान को लेकर सतर्क किया। जेएम ने कर्मचारियों से कहा है कि नदियों से प्रभावित गांव की सस्ते गल्ले की दुकानों पर खाद्यान्न का पर्याप्त मात्रा में कोटा हर समय रहना चाहिए। क्षेत्र में चिकित्सकों की टीम भी हर समय तैनात रहनी चाहिए।

जेएम ने बुग्गावाला थाना पुलिस को भी खननकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा है। लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार को लगातार क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी