कृषि विधेयक रद करने की मांग को लगाया जाम

कृषि विधेयक को तत्काल प्रभाव से रद करने समेत कई मांगों को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:14 PM (IST)
कृषि विधेयक रद करने  की मांग को लगाया जाम
कृषि विधेयक रद करने की मांग को लगाया जाम

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: कृषि विधेयक को तत्काल प्रभाव से रद करने समेत कई मांगों को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक जाम लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। सांकेतिक जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें भी लग गईं। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

गुरुवार को पथरी क्षेत्र के लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर जियापोता गांव में भीम आर्मी के कार्यकत्र्ताओं ने मांगों को लेकर लगभग बीस मिनट तक जाम लगा दिया। सड़क पर ही कार्यकर्ता धरना देकर बैठ गए। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे गए। यहां भीम आर्मी के जिला महासचिव विकास रवि ने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी विधेयक लाकर किसानों को बर्बाद करने को जो षड़यंत्र रचा है, उसे किसी भी तरह से सफल नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि किसान विरोधी विधेयक को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। कहा कि सरकारी संस्थाओं के निजीकरण करने को बंद किया जाए। निजी संस्थाओं में भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के युवाओं को आरक्षण का लाभ दिया जाए। कहा कि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो देशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा, लेकिन तानाशाही रवैया किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद हसन, धर्मेश, प्रवेज, पंकज कुमार, अंकित पेंगवाल, सचिन कुमार, सन्नी कुमार, मुराद अली, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी