सब रजिस्ट्रारों को राजस्व बढ़ाने के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व केके मिश्रा ने सब रजिस्ट्रारों को राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:00 PM (IST)
सब रजिस्ट्रारों को राजस्व बढ़ाने के दिए निर्देश
सब रजिस्ट्रारों को राजस्व बढ़ाने के दिए निर्देश

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व केके मिश्रा ने सब रजिस्ट्रारों को राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय में ली बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में घटे 14 प्रतिशत राजस्व का पूरा किया जाए। अनलॉक पांच में सभी कार्य शुरू हो गए हैं, लेकिन फिर भी राजस्व की बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है। इससे साफ हो रहा है कि कहीं न कहीं कर चोरी की जा रही है। वह कर चोरी रोककर राजस्व में बढ़ोत्तरी करें। इसके लिए वह एग्रीमेंट, जमीनों के बैनामा को करने से पहले पूरी तरह से यह देख लें कि कहीं इसमें कर चोरी तो नहीं हो रही है। उन्होंने कर चोरी करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। (संस)

chat bot
आपका साथी