ग्राम पंचायत की भूमि पर निर्माण का आरोप

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: भौंरी गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:37 PM (IST)
ग्राम पंचायत की भूमि  पर निर्माण का आरोप
ग्राम पंचायत की भूमि पर निर्माण का आरोप

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: भौंरी गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिसमें जमीन को कब्जामुक्त कराते हुए ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने की मांग की गई है।

भौंरी गांव में एक जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। गांव के पूर्व प्रधान नितिन कुमार ने जिलाधिकारी को इस निर्माण के बारे में शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। दस्तावेजों में यह जमीन ग्राम पंचायत के नाम दर्ज है, जबकि जमीन पर गांव का जसमहेंद्र निर्माण कर रहा है। पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि कुछ राजस्वकर्मियों से साठगांठ करते हुए पंचायत भूमि को खुर्दबुर्द किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत को लाखों का नुकसान हो रहा है। साथ ही लोगों में प्रशासन को लेकर भी गलत छवि बन रही है। पूर्व प्रधान ने डीएम से जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। पंचायत भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत सही पाई जाती है, तो जमीन कब्जा मुक्त कराई जाएगी। नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी