नशे में धुत पति ने चारपाई के डंडे से पीटकर कर दी पत्नी की हत्या

नशे में धुत पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। आरोपित भीख मांगकर गुजारा करता है।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 08:54 PM (IST)
नशे में धुत पति ने चारपाई के डंडे से पीटकर कर दी पत्नी की हत्या
नशे में धुत पति ने चारपाई के डंडे से पीटकर कर दी पत्नी की हत्या

हरिद्वार, जेएनएन। पथरी थानाक्षेत्र के गांव घोसीपुरा की सपेरा बस्ती में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार आधी रात करीब ढाई बजे की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपित पति की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक गांव घोसीपुरा स्थित सपेरा बस्ती निवासी रवि शराब पीने का आदि है। वह शनिवार को दान मांगने का काम करता है। रवि की पत्नी बुन्दु (40) बेटी के साथ सिडकुल क्षेत्र में रहती थी। बुन्दु सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी कर रही थी। दशहरे की छुट्टी पर वह अपनी बेटी को लेकर सपेरा बस्ती गई हुई थी। रात लगभग डेढ़ बजे रवि शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा।

वह पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा। पत्नी ने इसका विरोध किया, तो रवि ने उसकी पिटाई कर दी। उसी दौरान आवेश में आकर रवि ने चारपाई के पाये से बुन्दु के सिर पर वार कर दिया। लहुलुहान बुन्दु की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक रवि वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर ही पुलिस ने शव कब्जे में लिया।

एसओ पथरी सुखपाल मान ने बताया कि रवि के साले चीनू की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

बेटी की शादी को लेकर हुआ विवाद 

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटी की शादी तय करने को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। दरअसल रवि अपनी बेटी की शादी एक शराबी युवक से करना चाहता था। जबकि बुन्दु इसका विरोध कर रही थी। उसका कहना था कि रवि के शराबी होने के कारण जीवन में उसने जो परेशानी झेली है, बेटी को उसका सामना न करना पड़े। इसलिए वह किसी अन्य युवक से बेटी की शादी करेगी। इसी बात पर तैश में आकर रवि ने उसकी हत्या कर दी। बुन्दु के भाई चीनू ने अपनी तहरीर में भी इस बात का जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें: पूर्व फौजी की हत्या में पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार

मां की हत्या से बच्चे बेसुध

बुन्दु का मायका, बहन भाई सब लोग सपेरा बस्ती में आस-पास ही रहते हैं। रवि और बुन्दु के चार बेटी व एक बेटा है। पिता की हाथों मां की हत्या होने पर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुन्दु के मायके वाले बच्चों को सांत्वना देते रहे। 

यह भी पढ़ें: किरायेदार महिला की हत्या में इंजीनियर को उम्रकैद Dehradun News

chat bot
आपका साथी