उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन

राजकीय प्राथमिक शिक्षकों के पदोन्नति मामले में प्राथमिक शिक्षा उत्तराखंड के निदेशक ने बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:08 PM (IST)
उच्च स्तरीय जांच  समिति का गठन
उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन

रुड़की: राजकीय प्राथमिक शिक्षकों के पदोन्नति मामले में प्राथमिक शिक्षा उत्तराखंड के निदेशक ने उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी को निलंबित भी किया जा चुका है।

जिले में राजकीय प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति की गई थी। पदोन्नति को नियम विरुद्ध बताते हुए एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। प्रारंभिक जांच में पदोन्नति में अनियमितता पाई गई थी। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ब्रह्मपाल सिंह सैनी को निलंबित कर दिया था। इस मामले में अब प्राथमिक शिक्षा उत्तराखंड के निदेशक आरके कुंवर ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। समिति अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, गढ़वाल मंडल पौड़ी के नेतृत्व में बनाई है। समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (संस)

chat bot
आपका साथी