लगातार बारिश से हरिद्वार में हाई अलर्ट

लगातार बारिश से जिलाधिकारी ने हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी किया। गुरुवार को मायापुर कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान जिलाधिकारी हरिचन्द्र सेमवाल ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जनपद को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है।

By sunil negiEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2015 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2015 04:57 PM (IST)
लगातार बारिश से हरिद्वार में हाई अलर्ट

हरिद्वार। लगातार बारिश से जिलाधिकारी ने हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी किया। गुरुवार को मायापुर कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान जिलाधिकारी हरिचन्द्र सेमवाल ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जनपद को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग तथा प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे पूर्ण सतर्कता बरते तथा आवश्यक उपाय कर लें। उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वे जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर ससमय सूचित करें। एसडीएम लक्सर को निर्देश दिए कि लक्सर, खानपुर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति में विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क कर दें तथा भोजन, चारा इत्यादि की व्यवस्था कर लें व आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन डीलरों को जुलाई-अगस्त का कोटा एडवांस में दे दें ताकि खाद्यान्न की समस्या न हों। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट लक्सर मंगेश घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा केंतुरा, जिला सूचना अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे।
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर झमाझम बारिश, केदारनाथ, बदरीनाथ व गंगोत्री यात्रियों को रोका

chat bot
आपका साथी