ढाबों के बाहर अतिक्रमण न करने की हिदायत

जागरण संवाददाता, रुड़की: सती मोहल्ला स्थित ढाबों और चाय की दुकानों के बाहर हो रहे अतिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:11 PM (IST)
ढाबों के बाहर अतिक्रमण न करने की हिदायत
ढाबों के बाहर अतिक्रमण न करने की हिदायत

जागरण संवाददाता, रुड़की: सती मोहल्ला स्थित ढाबों और चाय की दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पुलिस ने कारोबारियों को हिदायत दी। पुलिस ने कहा है कि सड़क पर अतिक्रमण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शनिवार रात सती मोहल्ला में एक ढाबे के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों तरफ से मारपीट हो गई थी। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को वहां से हटाया था। मामला दो समुदाय के लोगों से जुड़ा होने के चलते पुलिस इसे गंभीरता से ले रही थी। रविवार को पुलिस ने सती मोहल्ला में ढाबों के बाहर हुए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों की बैठक बुलाई। इंस्पेक्टर अमरजीत ¨सह ने कारोबारियों को कहा कि सड़क के बाहर कोई भी अतिक्रमण न करें। साथ ही प्रतिष्ठानों पर आने वाले वाहनों की सड़क पर पार्किंग न कराई जाए। कारोबारियों ने पुलिस से बड़े वाहनों के क्षेत्र से प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। इंस्पेक्टर ने कारोबारियों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इंस्पेक्टर अमरजीत ¨सह ने बताया कि सती मोहल्ला में हुए दो पक्षों का विवाद भी निपट गया है।

chat bot
आपका साथी