जंगल से काटी गई शीशम की लकड़ी जब्त

जागरण संवाददाता, रुड़की: वन माफिया ने जंगल से शीशम की कीमती लकड़ी का कटान कर एक भट्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 05:48 PM (IST)
जंगल से काटी गई शीशम की लकड़ी जब्त
जंगल से काटी गई शीशम की लकड़ी जब्त

जागरण संवाददाता, रुड़की: वन माफिया ने जंगल से शीशम की कीमती लकड़ी का कटान कर एक भट्टे के पास छिपाकर रख दी। वन विभाग ने लकड़ी बरामद कर अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। लकड़ी का वजन करीब आठ कुंतल के आसपास बताया गया है।

वन माफिया लगातार जंगल से कीमती लकड़ियों का कटान कर रहे हैं। रविवार सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि कलियर के रहमतपुर रोड पर एक भट्टे की खाली पड़ी भूमि में शीशम की कीमती लकड़ी छिपाई गई है।सूचना पर रुड़की वन विभाग के रेंजर मंयक गर्ग वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने प्लॉट से शीशम की लकड़ी बरामद की। संभवत: लकड़ी रात के समय ही प्लॉट में छिपाई गई थी। वन माफिया लकड़ी को यहां से कहीं और जगह पर ठिकाने लगाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वन विभाग को सूचना मिल गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह लकड़ी जंगल से कटान की गई है। लकड़ी किस जंगल से काटी गई है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। रेंजर मयंक गर्ग ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जब्त की गई लकड़ी की कीमत करीब 40 हजार रुपये के आसपास है। शीघ्र ही लकड़ी कटाने करने वाले वन माफिया की धरपकड़ की जाएगीर्।

chat bot
आपका साथी