कलियर में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कलियर: स्थानीय अभिसूचना इकाई ने रहमतपुर रोड से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 08:08 PM (IST)
कलियर में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कलियर में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कलियर: स्थानीय अभिसूचना इकाई ने रहमतपुर रोड से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक करीब 12 दिन पहले कलियर आया था। करीब दो साल पहले वह पश्चिम बंगाल राज्य से लगे देनापॉल बार्डर से जंगल के रास्ते भारत की सीमा में अवैध रूप से दाखिल हुआ था। आरोपित काफी समय से अजमेर शरीफ के अलावा अन्य जगहों पर भी रहा है। खुफिया विभाग और पुलिस के अधिकारी आरोपित से पूछताछ करने में लगे हैं।

शुक्रवार से कलियर में शुरू हुए

सालाना उर्स को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम सतर्कता बरत रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई ने रहमतपुर रोड से सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। संदिग्ध ने खुफिया विभाग व पुलिस को अपनी पहचान छिपाने के लिए पहले खुद को स्थानीय निवासी बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच्चाई बता दी। आरोपित ने अपना नाम मोहम्मद सिपन पुत्र कुद्दुस निवासी ग्राम जुराइन, थाना कदमतुली, जिला ढाका बांग्लादेश बताया। आरोपित ने बताया कि करीब दो साल पहले वह देनापॉल बार्डर पार कर अजमेर शरीफ आया था। यहां पर वह भीख मांग रहा था। इसके बाद वह नागपुर आ गया। नागपुर में करीब एक सप्ताह रुकने के बाद वह दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह में रुका था। छह दिन यहां पर रुकने के बाद वह 12 दिन पहले कलियर आया था। यहां पर भी वह भीख मांग रहा था। आरोपित ने बताया कि वह कभी मेहमान खाने तो कभी रैन बसेरे में रह रहा था। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभिसूचना इकाई के एसआइ दर्शन ¨सह नेगी की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद सिपन पर बिना पासपोर्ट और वीजा के यहां रहने पर 14 विदेशी पासपोर्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी