डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सुधार के निर्देश

जागरण संवाददाता हरिद्वार पिछले दिनों नगर आयुक्त ने वार्डों के निरीक्षण के दौरान केआरएल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:18 AM (IST)
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सुधार के निर्देश
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सुधार के निर्देश

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: पिछले दिनों नगर आयुक्त ने वार्डों के निरीक्षण के दौरान केआरएल की लचर कार्यशैली पर प्रबंधन को फटकार लगाने के साथ जल्द व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत आर्य ने मंगलवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी केआरएल के गैराज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत आर्य ने गैराज की वर्किंग के अलावा तोल मशीन की जांच भी की। उन्होंने कूड़ा वाहनों के लिए लगाये जाने वाले फेरों की जानकारी लेने के साथ ही ड्राइवर को रजिस्टर में अपने फेरे नोट करने के निर्देश दिये और वार्ड वार कूड़ा कलेक्शन की डिटेल भी मांगी। उन्होंने जल्द इससे संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठान व्यवस्था में सुधार के साथ सोर्स सेग्रिगेशन पर भी जोर दिया और समय से कूड़ा उठान और निस्तारण न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार, अर्जुन सिंह, श्रीकांत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी