गंगा को लेकर बयानबाजी न करें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री: शिवानंद सरस्‍वती

मातृ सदन के परमाध्‍यक्ष शिवानंद सरस्‍वती ने एक बार फिर गंगा को सरकार पर हमला बोला। इस बार उनके निशाने पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी हैं। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री गंगा को लेकर बयानबाजी न करें।

By Thakur singh negi Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 04:48 PM (IST)
गंगा को लेकर बयानबाजी न करें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री: शिवानंद सरस्‍वती

हरिद्वार। मातृ सदन के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने एक बार फिर गंगा को सरकार पर हमला बोला। इस बार उनके निशाने पर स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री गंगा को लेकर बयानबाजी न करें। साथ ही उन्होंने संत निगमानंद की पुण्यतिथि पर पूरे देश में गंगा जागरुकता अभियान छेड़ा जाएगा। एक जून से 15 जून तक अभियान चलाकर गंगा सागर से गंगोत्री तक यात्रा निकाली जाएगी।

पढ़ें- गंगा में चार किशोर के डूबने के लिए खनन करने वाले जिम्मेदारः स्वामी शिवानंद
आज मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष शिवानंद ने आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ गंगा और खनन को लेकर अपना पक्ष रखा। कल हरिद्वार में गंगा में खनन के समर्थकों के साथ बैठक आयोजित करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी पर हमला करते हुए कहा कि वे गंगा को लेकर बयानबाजी न करें। कहा कि गंगा को साफ करने में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं, मगर गंगा अभी भी मैली बनी हुई है।
शिवानंद ने कहा कि गंगा को अविरल बहने दो, तभी गंगा स्वच्छ हो सकती है। इस दौरान उन्होंने गंगा की रक्षा को बलिदान देने वाल संत निगमानंद की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया। कहा कि पूरे देश में गंगा स्वच्छता अभियान छेड़ा जाएगा। एक से 15 जून तक यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही आश्रम में 11 दिन तक हवन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडों पुरोहितों ने गंगा की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया।
पढ़ें- नियमों की अनदेखी कर पट्टे खोले तो, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

chat bot
आपका साथी