Haridwar News: भीम आर्मी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समेत 250 पर मुकदमा, 12 गिरफ्तार, मतगणना स्थल पर हुआ था बवाल

मतगणना स्थल पर पथराव और बवाल के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत करीब 250 व्यक्तियों पर बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 12 लोग गिरफ्तार किए हैं।

By Krishna kumar sharmaEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2022 01:07 AM (IST)
Haridwar News: भीम आर्मी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समेत 250 पर मुकदमा, 12 गिरफ्तार, मतगणना स्थल पर हुआ था बवाल
गुरुवार को पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही थी।

मंगलौर, जागरण संवाददाता। गुड़ मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल पर पथराव और बवाल के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत करीब 250 व्यक्तियों पर बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 12 लोग गिरफ्तार किए हैं। भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत अन्य आरोपित अभी फरार हैं।

गुरुवार को मंगलौर स्थित गुड़ मंडी पर पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही थी। इसी दौरान आजाद समाज पार्टी के एक जिला पंचायत सदस्य की पुन: मतगणना कराने को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गुड़ मंडी के बाहर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। 

चंद्रशेखर के जाने के बाद हुआ हंगामा

इसी बीच आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी वहां पहुंचे और पुन: मतगणना नहीं होने पर धरने की चेतावनी देकर वहां से चले गए। इसके बाद वहां भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

इसी दौरान भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने पथराव कर दिया। जिसमें दारोगा समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। मौके से 35 बाइक और दो लावारिस कार बरामद हुई। 

वरिष्ठ उप निरीक्षक की तहरीर पर हुआ मुकदमा

इस मामले में मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह निवासी बिंडु खड़क, थाना झबरेड़ा समेत 250 पर मुकदमा दर्ज किया है। 

पुलिस ने इस मामले में निकेतन, रविंद्र निवासी सढौली, जोनी, शिवम, निवासी कुरड़ी मंगलौर, सुरेश, आदित्य राणा और मेघराज निवासी उदलहेड़ी, मंगलौर, सुमित, अश्वनी निवासी ठसका, मंगलौर, अजय निवासी लालचंद वाला खानपुर, सन्नी निवासी शेरपुर, सुशील पाटिल, निवासी झबरेड़ा को गिरफ्तार किया है।

शीघ्र होगी आरोपियों की धरपकड़ 

इसके अलावा सोनू उर्फ सुरेंद्र जिला प्रत्याशी, मांगेराम निवासी विधानसभा अध्यक्ष खानपुर आसपा, अंकुल निवासी लिब्बरहेड़ी, रिंकी गौतम निवासी मंगलौर, अनुराग पंत विधानसभा अध्यक्ष आसपा, प्रवीण निवासी ढंडेरा पर भी नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों की भी शीघ्र धरपकड़ होगी।

chat bot
आपका साथी