Haridwar Kumbh Mela 2021: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा- सीएम के निर्णय को हर वर्ग ने सराहा

Haridwar Kumbh Mela 2021 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुंभ में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त किए जाने के निर्णय को हर वर्ग ने सराहा है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 04:31 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा- सीएम के निर्णय को हर वर्ग ने सराहा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुंभ में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त किए जाने के निर्णय को हर वर्ग ने सराहा है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त उनसे मिले और बताया कि अभी सरकार की ओर से जीओ जारी नहीं हुआ है। जिस कारण सफाई कर्मियों की कमी है। निर्देश मिलते ही मेला क्षेत्र और अखाड़ों में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर तैनाती की जाएगी। श्रीमहंत ने बताया कि अखाड़ा परिषद ने मांग की है कि सरकार की ओर से जीओ और बजट जारी कर मेले की सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त को निर्देश जारी किए जाएं।

उधर, अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्णय का स्वागत किया। स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती ने कहा कि अभी तक संतों के टेंट और सीवर न लग पाना अफसोस की बात है। लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को जो निर्देश दिए हैं, उससे संतों में खुशी की लहर है। भारत के सभी संत महापुरुष उनके साथ हैं।

-----------------------------------

श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करें पुलिसकर्मी

महाशिवरात्रि स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने के बाद अब पुलिस-प्रशासन अप्रैल माह में आयोजित होने वाले शाही स्नान पवरें की तैयारियों में जुट गया है। शाही स्नान पर्व के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी ने अधीनस्थों की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संत समाज और सनातन मान्यताओं के अनुसार जनवरी माह से कुंभ शुरू हो चुका है लेकिन शासन की ओर से अप्रैल माह में आयोजित होने वाले शाही स्नान पवरें को ही कुंभ का दर्जा दिया गया है। हालांकि महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर उमड़े सैलाब को देखते हुए प्रशासन की ओर से शाही स्नान के समान ही तैयारियां और व्यवस्थाएं की गई थी। अब अप्रैल माह में कुंभ की औपचारिक शुरूआत को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी को लेकर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने कोतवाली में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें आगामी स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसएसआइ नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी अशोक कश्यप, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र राठी समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ के दौरान प्रतिदिन लगाई जाएंगी 500 बसें, मुख्यमंत्री ने परिवहन सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के दिए हैं निर्देश

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी