हरिद्वार: साथी पर हमला करने के मामले में भेल सुपरवाइजर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

भेल में पैसों के लेन-देन के चलते दो सुपरवाइजरों के बीच झगड़ा हो गया था। इसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले को लेकर मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 11:58 PM (IST)
हरिद्वार:  साथी पर हमला करने के मामले में भेल सुपरवाइजर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार: भेल में सुपरवाइजरों के बीच हुए झगड़े में एक गंभीर घायल, मुकदमा दर्ज।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: साथी सुपरवाइजर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने भेल के आरोपित सुपरवाइजर सहित तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घायल सुपरवाइजर का उपचार चल रहा है।

बीएचईएल सेक्टर दो निवासी राज सिंह ने बताया कि उसके पिता प्रवीण कुमार बीएचईएल हरिद्वार में कार्यरत हैं। आरोप लगाया कि शनिवार को ड्यूटी के दौरान भेलकर्मी विनोद ने उसके पिता प्रवीण कुमार के साथ गालीगलौच की। बाद में जब उसके पिता फैक्ट्री से लौट रहे थे, तब विनोद कुमार उसके छोटे भाई अभिषेक कुमार और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर उसके पिता पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल प्रवीण को लेकर परिजन बीएचईएल अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रानीपुर कोतवाल कुंदन ङ्क्षसह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

युवक की पिटाई

हरिद्वार: दादूपुर गोविंदपुर में एक युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, दादूपुर निवासी दानिश ने बताया कि 19 अगस्त की शाम छह बजे उसका भाई जुबेर गांव में किसी काम से जा रहा था। इस दौरान गांव के ही जुनैद, दाऊद व अन्य ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए पिटाई कर दी, जिससे उसका भाई घायल हो गया। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खेत में मिला चोरी किया गया सामान

भगवानपुर: चोरों ने नन्हेड़ा स्थित धार्मिक स्थल समेत तीन जगहों से हजारों का माल चोरी कर लिया। चोरी का माल अगले दिन खेत से बरामद हुआ। इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में एक धार्मिक स्थल है। चोरों ने शनिवार की रात को धार्मिक स्थल से इन्वर्टर, बैटरा और अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने गांव के ही दो अन्य घरों से दो सिङ्क्षलडर और एक स्कूटी चोरी कर ली। रविवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों को कुछ सामान गांव के पास मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के जंगल में तलाश शुरू की। ग्रामीणों को जंगल में बैटरी, इन्वर्टर, सिङ्क्षलडर और स्कूटी खड़ी हुई मिली। ग्रामीण सारा सामान लेकर गांव में आ गये। पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। हालांकि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें- विवाद में जीजा पर पाठल से वार कर उतारा था मौत के घाट, आजीवन कारावास की सजा

chat bot
आपका साथी