गणेश शंकर विद्यार्थी के विचार अपनाने का आह्वान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की ओर से प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:24 PM (IST)
गणेश शंकर विद्यार्थी के विचार अपनाने का आह्वान
गणेश शंकर विद्यार्थी के विचार अपनाने का आह्वान

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की ओर से प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अपर मेलाधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता समाज का दर्पण हैं। गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता के आदर्श महापुरूष हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर पत्रकारिता के उच्च मापदंड़ों को स्थापित करते हुए सामाजिक समरसता और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात व श्यामपुर संजय विश्नोई ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनका राष्ट्र प्रेम, निर्भिकता और निष्पक्षता ऐसे आयाम है, जो सदैव पत्रकारों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी को स्मरण करते हुए उनकी निष्पक्षता और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को उल्लेखित करते हुए वर्तमान में सामाजिक सद्भावना पर बल दिया। इस मौके पर एनयूजेआइ के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, महामंत्री संजीव शर्मा, सुनील पांडेय, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, अरूण शर्मा, मुदित अग्रवाल, शमशेर बहादुर, सुमित, सचिन, जोगेन्द्र मावी, श्रवण झा, नौशाद खान, हरीश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी