.पांच प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन, चार से मांगा स्पष्टीकरण

संवाद सहयोगी रुड़की जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले पांच प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 09:04 PM (IST)
.पांच प्रधानाध्यापकों का रोका  वेतन, चार से मांगा स्पष्टीकरण
.पांच प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन, चार से मांगा स्पष्टीकरण

संवाद सहयोगी, रुड़की : जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले पांच प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया। इसके अलावा देरी से आने पर चार प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण बेहतर बनाने एवं समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा एवं सुझाव के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई थी।

आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में सर्व शिक्षा अभियान हरिद्वार के जिला परियोजना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि जनपद हरिद्वार अभिलाषी जनपद है। सभी को विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्यालयों में चहारदीवारी एवं जिन विद्यालयों का भवन जर्जर है उन्हें ध्वस्त कराकर नये भवन का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के भवन जर्जर हैं उन विद्यालयों में बरसात के समय बच्चों को कतई न बैठाया जाए। जिन विद्यालयों में जो कार्य होने हैं उनके प्रस्ताव बनाकर एसएमसी के माध्यम से भेजे जाएं। बैठक के दौरान 29 बिदुओं पर चर्चा हुई। पढ़ाई और मिड-डे-मील (एमडीएम) की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया गया। इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक दरबान सिंह भंडारी, एमडीएम के जिला समन्वयक दीपक पंवार, उप शिक्षा अधिकारी रुड़की रीना राठौर, अवर अभियंता रवि चौधरी, नितिन चौधरी, सहायक लेखा अधिकारी अर्चना पोखरियाल आदि ने भी योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने बताया कि बैठक में पांच प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे हैं। उनके वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। चार प्रधानाध्यापक विलंब से बैठक में पहुंचे। उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

chat bot
आपका साथी