परिचालक को पीटा, साढे़ सात हजार छीने

संवाद सूत्र नारसन रोडवेज बस में परिचालक की तीन युवकों ने पिटाई कर दी। यहीं नहीं परिच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:32 PM (IST)
परिचालक को पीटा, साढे़ सात हजार छीने
परिचालक को पीटा, साढे़ सात हजार छीने

संवाद सूत्र, नारसन: रोडवेज बस में परिचालक की तीन युवकों ने पिटाई कर दी। यहीं नहीं परिचालक से साढ़े सात हजार की रकम भी छीनकर आरोपित फरार हो गए। परिजनों की तरफ से रकम वापस करने के बाद ही मामला निपट सका।

रविवार को नारसन खुर्द गांव निवासी तीन युवक हरिद्वार से मुजफ्फरनगर डिपो की बस में सवार हुए थे। इन युवकों ने गुरुकुल तक का टिकट लिया था। गुरुकुल से पहले ही नारसन खुर्द गांव के पास युवकों ने बस को रोकने के लिए कहा। इस पर परिचालक ने यहां पर स्टॉप नहीं होने की बात कहते हुए बस रोकने से मना कर दिया। इस बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने तैश में आकर परिचालक की पिटाई कर दी। बस के अंदर मारपीट होने से हंड़कंप मच गया। इसी बीच मारपीट होते देख चालक ने बस को रोक दिया। इसी दौरान परिचालक का नकदी भरा थैला नीचे गिर पड़ा। आरोप है कि युवक थैले में से साढ़े सात हजार की रकम लेकर फरार हो गए। घटना के बाद परिचालक बस लेकर नारसन पुलिस चौकी पहुंच गया। परिचालक ने इस बावत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नारसन खुर्द गांव के तीनों युवक चिन्हित हो गए। पुलिस ने इनके परिजनों को चौकी बुला लिया। परिजनों ने साढे़ सात हजार रुपये की रकम वापस की। इसके बाद मामला निपट गया। चौकी प्रभारी तस्लीम आरिफ का कहना था कि मामला मारपीट का था। दोनों पक्षों में सुलह हो गई ।

chat bot
आपका साथी