पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर 33 के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार जिले के एक्कड़ गांव में पाकिस्तान के समर्थन में और देश विरोधी नारेबाजी करने पर पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Edited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 06:58 PM (IST)
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर 33 के खिलाफ मुकदमा
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर 33 के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार, जेएनएन। पथरी थानाक्षेत्र के एक्कड़ गांव में अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने एक पक्ष के 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर पाकिस्तान के समर्थन में और देश विरोधी नारेबाजी कर भावनाएं आहत करने का आरोप है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी 18 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जिस मोबाइल से ऑडियो क्लिप रेकॉर्ड करने का दावा किया गया है, पुलिस ने उसे सील कर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।

एक्कड़ गांव में गत 12 मार्च को मामूली बात पर महावीर और अरशद पक्ष के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। महावीर की ओर से पुलिस को सूचना देकर दूसरे पक्ष पर पाकिस्तान परस्त नारे लगाने का आरोप लगाया गया। 

गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों के साथ मीटिंग की। गांव के जिम्मेदार लोगों ने भी आपसी सहमति से विवाद खत्म कराने का प्रयास किया, मगर बात नहीं बनी। पुलिस ने बुधवार रात महावीर पुत्र चमनलाल की तहरीर पर अरशद, फरमान व हसरत पुत्र अख्तर, इंतजार व नूर आलम पुत्र निसार, नूरहसन, दिलशाद व सज्जाद पुत्र जमील, नूरआलम पुत्र नूरहसन, शादाब, तौहीद व तौसीब पुत्र मुस्तफा, इमरान पुत्र सज्जाद, सज्जाद पुत्र जमील, हारून पुत्र इरफान, नौमान पुत्र हसरत, बाबर पुत्र अरशद, शादाब पुत्र ताहिर, मुजम्मिल पुत्र तुफैल, जाहिद पुत्र आशिक, शाहनजर पुत्र अकबर, अजहर पुत्र इसरार, जावेद, सलाउद्दीन पुत्र आजाद, आस मोहम्मद पुत्र इलियास, रियाजुल पुत्र शमशाद, मुर्तजा पुत्र असगर व जमशेद पुत्र अकबर के खिलाफ देश विरोधी नारे लगाकर भावनाएं भड़काने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे की जांच फेरुपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को दी गई है। वहीं, अरशद की ओर से सत्यप्रकाश व उसके बेटे राजू, प्रवीण व दीपक पुत्र महेंद्र, शिवम पुत्र प्रवीण, अनूप पुत्र बाबूराम, काला व संजीव पुत्र अनूप, महेंद्र पुत्र आशाराम, राकेश पुत्र घनश्याम, मोहित व आशीष पुत्र राकेश, राजेश पुत्र स्वरूप सागर पुत्र जिले सिंह, महावीर पुत्र चमन, कन्हैया, मन्नु व अंकित पुत्र महावीर, मनोज पुत्र सत्यप्रकाश व राजू पुत्र घनश्याम के खिलाफ तहरीर दी गई है।

उन पर दुकान में घुसकर लूट, मारपीट व धर्म विशेष को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने आरोप लगाए गए हैं। एसओ पथरी गोविंद कुमार ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार के एक्कड़ में दो गुटों में विवाद, एहतियातन पीएसी तैनात

यह भी पढ़ें: इंस्टीट्यूट कैंपस में बाहरी युवकों ने की फायरिंग, तलाश में जुटी पुलिस

chat bot
आपका साथी