फाइनेंस कर्मियों ने रोकी कार, हाईवे पर हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: कार की किश्त जमा न कराने पर फाइनेंस कर्मचारियों ने कार को रोककर उसे कब्जे मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 05:46 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 05:46 PM (IST)
फाइनेंस कर्मियों ने रोकी 
कार, हाईवे पर हंगामा
फाइनेंस कर्मियों ने रोकी कार, हाईवे पर हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: कार की किश्त जमा न कराने पर फाइनेंस कर्मचारियों ने कार को रोककर उसे कब्जे में लेने का प्रयास किया। जिससे लेकर दोनों पक्ष बीच सड़क पर भिड़ गए। इस मामले को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से मामला शांत किया।

दिल्ली के अशोक नगर निवासी व्यक्ति ने एक कार फाइनेंस कराई थी। कुछ समय से कार की किश्त जमा नहीं हो रही थी। शुक्रवार को दिल्ली निवासी व्यक्ति कार में परिवार के कुछ लोगों के साथ हरिद्वार जा रहे थे। फाइनेंस कर्मी इस कार के पीछे लग गए। सेना चौक के पास फाइनेंस कर्मियों ने ओवरटेक कर कार रुकवा दी। कार रुकते ही फाइनेंस कर्मियों ने इसे कब्जे में लेने का प्रयास किया। जब कार मालिक ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक और हाथापाई हो गई। जिससे सड़क पर हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। दोनों ही पक्ष पुलिस के सामने एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। फाइनेंस कर्मचारियों का कहना था कि कार की किस्त जमा नहीं कराई जा रही है। जबकि कार मालिक का कहना था कि सड़क पर उसकी कार रोकना सरासर गलत है। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं। एसएसआइ प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि अभी तक पुलिस को किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी