उत्तराखंड में थम नहीं रहा फिल्म पद्मावती का विरोध

सोमवार को रुड़की और देहरादून में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 13 Nov 2017 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 13 Nov 2017 10:41 PM (IST)
उत्तराखंड में थम नहीं रहा फिल्म पद्मावती का विरोध
उत्तराखंड में थम नहीं रहा फिल्म पद्मावती का विरोध

रुड़की, [जेएनएन]: उत्तराखंड में फिल्म पद्मावती को विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को रुड़की और देहरादून में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि फिल्म का प्रदर्शन न रोका गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

रुड़की में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर और प्रदेश महामंत्री बृजपाल सिंह पुंडीर कहा कि फिल्म में वीरांगनाओं को अपमानित किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की गई कि राजपूतों की भावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए।

दूसरी ओर देहरादून में महाराणा प्रताप विचार मंच और विहिप के आनुषांगिक संगठन ओम दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन पुतले फूंके। कार्यकताओं ने मांग की कि फिल्म को उत्तराखंड में प्रदर्शित न किया जाए।

यह भी पढ़ें: पद्मावती फिल्म पर टिप्पणी को लेकर खूनी संघर्ष, फायरिंग

यह भी पढ़ें: हरिद्वार पहुंची फिल्म पद्मावती के विरोध की चिंगारी 

chat bot
आपका साथी