जिलाधिकारी ने सीएमओ को सौंपी जांच

संवाद सहयोगी, रुड़की: जिलाधिकारी हरिद्वार ने तीनों सील किए गए नर्सिगहोम की जांच सीएमओ हरि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:00 AM (IST)
जिलाधिकारी ने सीएमओ को सौंपी जांच
जिलाधिकारी ने सीएमओ को सौंपी जांच

संवाद सहयोगी, रुड़की: जिलाधिकारी हरिद्वार ने तीनों सील किए गए नर्सिगहोम की जांच सीएमओ हरिद्वार को सौंप दी है। सीएमओ को 10 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने तीनों नर्सिगहोम की जांच के लिए एक टीम गठित की है। टीम सोमवार को रुड़की पहुंचकर जांच करेगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने 13 नवंबर को रुड़की में लाइफ लाइन, जन जीवन और एमएच सहित चार नर्सिगहोम पर छापे मारे थे। छापे के दौरान लाइफ लाइन नई कचहरी रोड, जन जीवन देहादून रोड और एमएच गणेशपुर नर्सिगहोम में अनियमितताएं मिली थी। इन तीनों अस्पतालों में एमबीबीएस चिकित्सक भी नहीं मिले थे। जिसके चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने तीनों नर्सिगहोम को सील करा दिया था। साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम हरिद्वार दीपक रावत को भेज दी थी। डीएम दीपक रावत ने सीएमओ हरिद्वार डॉ. प्रेम लाल को मामले की जांच के निर्देश दिए है। सीएमओ हरिद्वार डॉ. प्रेम लाल ने बताया कि जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम तीनों सील अस्पतालों की जांच करेगी। इन अस्पतालों के पास लाइसेंस है या नहीं, इनमें कौन-कौन डॉक्टर हैं एवं उनकी डिग्री मान्य है या नहीं आदि ¨बदुओं पर जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट तैयार जिलाधिकारी हरिद्वार को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी