सोमवार से खुल जाएगा कटेवड़ चौक पर खाद गोदाम

लालढांग क्षेत्र के गन्ना किसानों को अब खाद कीटनाशक के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:08 PM (IST)
सोमवार से खुल जाएगा कटेवड़ चौक पर खाद गोदाम
सोमवार से खुल जाएगा कटेवड़ चौक पर खाद गोदाम

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: लालढांग क्षेत्र के गन्ना किसानों को अब खाद, कीटनाशक के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, सोमवार से कटेवड़ चौक पर नया गोदाम खुल जाएगा। इससे किसान गन्ने की फसल तैयार करने के लिए यहीं से खाद आदि खरीद सकेंगे।

लालढांग क्षेत्र में गन्ना विकास समिति ज्वालापुर का गोदाम गांव के अंदर होने और किराया अत्यधिक महंगा होने के कारण मार्च माह में बंद कर दिया गया था। इससे दो माह से गोदाम बंद पड़ा था। इसके कारण गन्ना किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किसान लगातार खाद, बीज गोदाम खोलने की मांग कर रहे थे। 28 मई को समिति के चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र में गन्ना सर्वे का निरीक्षण करने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं हल करने के लिए कटेवड़ चौक पर एक भवन में नया गोदाम शुरू करने के निर्देश सचिव को दिए थे। जिससे किसानों को खाद, बीज और दवा के लिए हरिद्वार शहर और खुले बाजार में नहीं जाना पड़े। चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सोमवार से गोदाम शुरू भी कर दिया जाएगा। समिति सचिव अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार से गोदाम से सरकारी खाद, कीटनाशक और दवा की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद भी पहुंच गई है, जो कटवेड़ गोदाम समेत सभी गोदामों पर भेजी जा रही है। किसान गन्ने की फसल में खाद डालने के लिए उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी