पनियाला रोड पर जेसीबी से हटाया अतिक्रमण, नोंकझोंक

संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम ने गुरुवार को पनियाला रोड से अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:04 AM (IST)
पनियाला रोड पर जेसीबी से हटाया अतिक्रमण, नोंकझोंक
पनियाला रोड पर जेसीबी से हटाया अतिक्रमण, नोंकझोंक

संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम ने गुरुवार को पनियाला रोड से अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान जेसीबी से दुकानों के आगे बने रैंप तोड़े गए। साथ ही दुकानों के आगे लगाई गई टीन शेड भी हटा दी गई। इस दौरान निगम टीम के साथ दुकानदारों की नोंकझोंक भी हुई। लेकिन निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी। नालों से पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

पनियाला रोड पर शिवपुरम में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जबरदस्त जलभराव हो गया था। पानी निकालने के लिए पंप आदि लगाए गए थे। लेकिन इसके बाद भी कालोनी के लोगों को जलभराव से निजात नहीं मिल पा रही थी। जलभराव का कारण नालों पर अतिक्रमण था। जिसके चलते एमएनए अशोक कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर निगम की एक टीम जेसीबी आदि के साथ पनियाला रोड पर पहुंची। टीम ने शिवपुरम गली नंबर एक से नौ तक नाले से अतिक्रमण हटवाया। जेसीबी की मदद से नाले पर दुकानदारों के बनाए गए सभी रैंप तोड़ दिये गए। साथ ही दुकानों के बाहर लगी टीन शेड भी हटवा दी गई। दुकानदारों की टीम के साथ नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट और सफाई निरीक्षक मंसा नेगी आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी