किसान संघर्ष समिति का आंदोलन स्थगित

संवाद सूत्र, लक्सर: किसानों की मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व चीनी मिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 07:53 PM (IST)
किसान संघर्ष समिति  का आंदोलन स्थगित
किसान संघर्ष समिति का आंदोलन स्थगित

संवाद सूत्र, लक्सर: किसानों की मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व चीनी मिल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। वार्ता में मिल प्रबंधन ने किसानों को वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान चौबीस घंटों में करने तथा गत वर्ष का बकाया भुगतान भी 15 दिनों के भीतर करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया।

किसान संघर्ष समिति ने किसानों व स्थानीय जनता की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। मांग पूरी नहीं होने पर 27 जनवरी को आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी के बाद मिल प्रबंधन के अधिकारियों व किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। वार्ता में किसानों ने बकाया भुगतान की मांग रखी। मिल प्रबंधन ने इस पेराई सत्र में पांच दिसंबर तक क्रय किये गये गन्ने का भुगतान अगले 24 घंटों में किये जाने तथा पिछले सत्र का बकाया भुगतान पांच फरवरी तक करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों के लिए शौचालय व सड़क निर्माण आदि किसानों की मांगों पर भी मिल प्रबंधन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत ¨सह ने बताया कि मिल प्रबंधन ने बकाया भुगतान समेत किसानों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। इसके बाद प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान गन्ना समिति के अध्यक्ष महीपाल ¨सह, सचिव जय ¨सह, जगमेर ¨सह, आजाद ¨सह, अजब ¨सह, डॉ. उमादत्त शर्मा, महक ¨सह, शिवकुमार, सुधीर चौधरी, संदीप बसेड़ी, सोमेंद्र चौधरी, कालूराम आदि किसान नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी