ट्यूबवेल नहीं चलने से नाराज़ किसानों ने किया पदर्शन

हरिद्वार जिले के भगवानपुर में ट्यूबवेल नहीं चलने से नाराज़ किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। ट्यूबवेल नहीं चलने से उनके सामने सिंचार्इ की समस्या आ रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 09:13 PM (IST)
ट्यूबवेल नहीं चलने से नाराज़ किसानों ने किया पदर्शन
ट्यूबवेल नहीं चलने से नाराज़ किसानों ने किया पदर्शन
style="text-align: justify;">भगवानपुर, [जेएनएन]: सोलानी पुल के पास से ट्यूबवेल को जाने वाली बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त होने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे नाराज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों से बिजली की लाइन दुरुस्त कराने की मांग की। करीब एक सप्ताह से किसानों के ट्यूबवेल बिजली गुल होने से बंद हैं।

भगवानपुर के सोलानी नदी पुल पर मरम्मत लोक निर्माण विभाग की तरफ से की जा रही है। इस दौरान जेसीबी और अन्य वाहनों की टक्कर से बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके चलते हल्लूमाजरा, शाहपुर के किसानों के खेतों तक जाने वाली बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। करीब सात दिन से बिजली गुल चल रही है। मरम्मत के चलते पोल खड़े करने का काम भी नहीं हो पा रहा है। 

इसे लेकर कई किसानों ने हंगामा करते हुए लोनिवि की तरफ से कराया जा रहा काम बंद कराने और बिजली की लाइन सुचारू कराने की मांग की। किसानों का कहना है कि इस समय फसल को सिंचाई की जरूरत है। ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें: एम्स के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मंच का क्रमिक अनशन शुरू

यह भी पढ़ें: जबरन बस्ती उजाड़ने के फरमान पर विधायक आवास का घेराव  

chat bot
आपका साथी