मुआवजा पाने को तहसील और बैंक का चक्कर लगा रहे किसान

संवाद सूत्र लक्सर। पिछले वर्ष अतिवृष्टि में फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा पाने के लिए किसान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:35 AM (IST)
मुआवजा पाने को तहसील और बैंक का चक्कर लगा रहे किसान
मुआवजा पाने को तहसील और बैंक का चक्कर लगा रहे किसान

संवाद सूत्र, लक्सर: पिछले वर्ष अतिवृष्टि में फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा पाने के लिए किसान चेक लेकर तहसील और बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं।

पिछले वर्ष अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा था। प्रशासन ने अतिवृष्टि में नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने के बाद किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत किसानों को तहसील प्रशासन ने चेक जारी किए थे। चेक लेकर किसान तहसील व बैंको के चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को भी तहसील पहुंचे किसानों ने बताया कि प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले उन्हें मुआवजा राशि के चेक जारी किए गए थे। उन्होंने चेक को भुगतान के लिए अपने खातों में लगाया था, लेकिन बैंक अधिकारियों द्वारा समयसीमा निकल जाने का हवाला देते हुए चेक वापस कर दिए थे। तहसील प्रशासन की ओर से उन्हें दोबारा से चेक जारी किये गए, लेकिन अब बैंक ने तहसीलदार के हस्ताक्षरों का मिलान नहीं होने के कारण चेक से भुगतान नहीं होने की जानकारी देकर लौटाया जा रहा है। मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान सोनू राठी, राजकुमार, विजयपाल, जसवीर, चरण सिंह, जगराम, राजपाल, प्रवीण कुमार, इच्छाराम, साहब सिंह, रामपाल, शेर सिंह, श्याम सिंह, सुशील, संजय आदि कई किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी