अतिक्रमण चिह्नित करने में जुटा पालिका प्रशासन

मंगलौर: मंगलौर नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार से अतिक्रमण को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। मंगलौर नगर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 06:32 PM (IST)
अतिक्रमण चिह्नित करने में जुटा पालिका प्रशासन
अतिक्रमण चिह्नित करने में जुटा पालिका प्रशासन

मंगलौर: मंगलौर नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार से अतिक्रमण को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। मंगलौर नगर पालिका का चार्ज लेने के बाद मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नरेंद्र भंडारी ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अफसरों को पूरे कस्बे में अतिक्रमण को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इस पर बुधवार को पालिका के अवर अभियंता गुरुदयाल के नेतृत्व में कस्बे के अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। साथ ही, अस्थायी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि वह अपने सामान आदि को अंदर रखे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को चिह्नित करने के बाद उसको ध्वस्त किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कस्बा मंगलौर में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है। यहां पर जाम लगने की समस्या बनी रहती है। (संसू)

chat bot
आपका साथी