टिबड़ी क्षेत्र में घंटों गुल रही बिजली, जनता हलकान

टिबड़ी फाटक के पास विद्युत लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने से टिबड़ी और आसपास क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:20 AM (IST)
टिबड़ी क्षेत्र में घंटों गुल रही बिजली, जनता हलकान
टिबड़ी क्षेत्र में घंटों गुल रही बिजली, जनता हलकान

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: टिबड़ी फाटक के पास विद्युत लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने से टिबड़ी और आसपास क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह करीब आठ घंटे के बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बाधित आपूर्ति का असर जलापूर्ति पर भी पड़ा।

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में एक पल के लिए बिजली जाते ही मुश्किलें खड़ी हो जाती है। टिबड़ी फाटक के पास गुरुवार सुबह बिजली की लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने से लाइन डैमेज हो गई। जानकारी पर ऊर्जा निगम की टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया। शाम सवा पांच बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इधर करीब आठ घंटे बिजली बंद रहने से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। शिवलोक, टिबड़ी, संजय नगर आदि क्षेत्र के लोगों को इधर उधर से पानी का इंतजाम करना पड़ा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता वीएस पंवार ने बताया कि लाइन की मरम्मत करा आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी