सात घंटे कटौती, लोग बेहाल

संवाद सूत्र, लक्सर: कस्बे व देहात में चल रही घंटों विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 06:20 PM (IST)
सात घंटे कटौती, लोग बेहाल

संवाद सूत्र, लक्सर: कस्बे व देहात में चल रही घंटों विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को सुबह से दोपहर तक सात घंटे की कटौती से लोग हलकान रहे।

क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। रोजाना की जा रही घंटों की बिजली कटौती के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे व देहात क्षेत्र में इन दिनों छह से लेकर आठ घंटे तक की कटौती की जा रही है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे नगर की विद्युत आपूर्ति बंद हुई। इसके बाद दोपहर को करीब एक बजे बिजली आई। सुबह से दोपहर तक लगातार सात घंटों की कटौती से लोग परेशान रहे। कटौती के कारण मंगलवार को नगर की पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही। घंटों की बिजली कटौती के कारण विद्युत आधारित उद्योग भी प्रभावित हुए, सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित हुआ। ऊर्जा निगम के एसडीओ अंजीव कुमार राणा ने बताया कि मांग व आपूर्ति में अंतर के चलते कंट्रोल रूम के निर्देश पर कटौती की जा रही है।

chat bot
आपका साथी