हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू

हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई। इसके तहत आज जन शताब्दी एक्सप्रेस अमृतसर से हरिद्वार तक इलेक्ट्रिक इंजन (लोको इंजन) से हरिद्वार पहुंची।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2015 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2015 09:14 PM (IST)
हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू

हरिद्वार। हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई। इसके तहत आज जन शताब्दी एक्सप्रेस अमृतसर से हरिद्वार तक इलेक्ट्रिक इंजन (लोको इंजन) से हरिद्वार पहुंची।
रेलवे के अधिकारियों ने विगत 28 सितंबर को लक्सर से हरिद्वार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफल ट्रायल किया था। ट्रायल सफल रहने के बाद सोमवार को गाड़ी नंबर 205354 जन शताब्दी एक्सप्रेस अमृतसर से इलेक्ट्रिक इंजन (लोको इंजन) से हरिद्वार पहुंची।
इलेक्ट्रिक ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, मंडल विद्युत अभियंता एचके शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने खुशी जाहिर की। रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि हरिद्वार के लिए यह पहली ट्रेन है जो इलेक्ट्रिक इंजन से हरिद्वार तक पहुंची।
पढ़ें-रेलवे में ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू, मिलेगा डोमिनोज-बीकानेर का स्वाद भी

chat bot
आपका साथी