मेडिकल आधार पर अनफिट होने पर अनिवार्य सेवानिवृति को चेताया

-कार्मिकों की अनुपस्थिति पर डीईओ सख्त जागरण संवाददाता हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी दीप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 08:09 PM (IST)
मेडिकल आधार पर अनफिट होने पर अनिवार्य सेवानिवृति को चेताया
मेडिकल आधार पर अनफिट होने पर अनिवार्य सेवानिवृति को चेताया

-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर जिला निर्वाचन अधिकारी सख्त

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने निर्वाचन में लगे कार्मिकों की अनुपस्थिति पर कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने ऐसे कार्मिकों को अनिवार्य सेवानिवृति करने की कार्रवाई को चेताया है जो चिकित्सकीय आधार पर ड्यूटी से छूट चाह रहे हैं। यह कार्रवाई होगी ही और स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कोई कार्मिक चिकित्सा सर्टिफिकेट के आधार पर ड्यूटी से छूट चाहता है और यह आधार सही पाया जाता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अनिवार्य सेवानिवृति की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्मिक निर्वाचन ड्यूटी के लिए अपने दायित्वों का अध्ययन कर लें और अपनी ड्यूटी को गंभीरता पूर्वक करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी