जांच में 4531 नये टीबी के मरीज सामने आए

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को राजकीय मेला अस्पताल सभाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 06:02 PM (IST)
जांच में 4531 नये टीबी 
के मरीज सामने आए
जांच में 4531 नये टीबी के मरीज सामने आए

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को राजकीय मेला अस्पताल सभागार में एक दिवसीय गोष्ठी हुई। इसमें टीबी के मरीजों को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया।

वरिष्ठ जिला क्षयरोग अधिकारी डा अजय कुमार ने कहा जिले में कुल छह टीबी यूनिट व 17 माइक्रोस्कोपी केंद्र संचालित हैं। बताया पिछले महीने चले अभियान में ट्रीटमेंट सुपरवाइजरों ने घरों का भ्रमण कर लोगों में टीबी के संभावित रोग की जांच की। बताया टीबी रोगियों के इलाज में गैर सरकारी, निजी प्रेक्टिनर्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व डाट्स प्रोवाइडर्स सहयोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है। बताया टीबी का रोग न छूने से फैलता है न हाथ मिलाने से। ऐसे मरीजों को सहानुभूति की भी आवश्यकता होती है। इलाज के दौरान उनको प्रोत्साहित करें। बताया जिले में वर्ष 2017 में 4531 इसमें डाट्स के अंतर्गत 3231 और 1326 निजी डॉक्टरों की जांच में नये मरीज सामने आए। डाट्स प्लस कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017 में 1419 एमडीआर संभावित मरीजों में से 100 एमडीआर मरीज आए। इसमें से 93 का इलाज प्रारंभ हो चुका है। अध्यक्षता कर रहे मेला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा टीबी का पूरी तरह इलाज संभव है। समय से पहचान होने पर इसका फौरन इलाज जिला टीबी अस्पताल या आसपास के स्वास्थ्य केंद्र में संचालित डाट्स केंद्र में जाकर शुरु करा दें। जिससे समय रहते इसका इलाज हो जाए। इस दौरान अनिल नेगी, राकेश गिरि, अवनीश कुमार, मोहम्मद सलीम, चेतन सैनी, पंकज तिवारी, विजय ¨सह यादव, आशीष कुमार, योगेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी