घर में घुसकर लाठी-डंडो और चाकू से हमला

जागरण संवाददाता, रुड़की: माधोपुर गांव में पुराने विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 04:10 PM (IST)
घर में घुसकर लाठी-डंडो और चाकू से हमला
घर में घुसकर लाठी-डंडो और चाकू से हमला

जागरण संवाददाता, रुड़की: माधोपुर गांव में पुराने विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपित लाठी डंडे और चाकू से लैस होकर आए थे। इस मामले में पुलिस ने छह हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में गुलफाम का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के चलते ही दोनों पक्षों में तनातनी है। बताया गया है कि गुरुवार की देर शाम को दूसरे पक्ष के लोगों ने गुलफाम पक्ष के साथ गाली गलौज कर दी। जब गुलफाम पक्ष ने इसका विरोध जताया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। उस समय तो किसी तरह से लोगों ने यह मामला शांत करा दिया, लेकिन बताया गया है कि कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे और चाकू से लैस होकर गुलफाम के घर पर चढ़ गए। आरोप है कि इन लोगों ने गुलफाम पर हमला कर दिया। जब उसका बेटा और परिवार के अन्य लोग उसे बचाने के लिए वहां पर पहुंचे तो हमलवारों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। हमले में गुलफाम और उसका बेटा घायल हो गए। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते, इससे पूर्व ही हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव में पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस ने गुलफाम की तहरीर पर बाबू, गुलशेर, नसीम, मशरूर, गुलजार, मुकर्रम पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावारों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी